इस मुस्लिम मुल्क में अमीर ने भंग कर दी देश की संसद, जानें— क्या हुआ आखिर?

इस्लामिक मुल्क Kuwait में संसद को भंग कर दिया गया है..इस खबर से दुनियाभर में हल्ला मच गया है​ कि आखिर वहां ऐसा क्यों हुआ है?

बता दें कि— कुवैत (Kuwait) अरब प्रायद्वीप का छोटा लेकिन दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक है

कुवैत के अमीर शेख मिशाल अल-अहमद-अल-सबा ने कहा है कि उनके देश में इस समय भ्रष्टाचार बहुत बड़ी समस्या है

कुवैत के अमीर शेख मिशाल ने कहा— संसद को भंग करके मैंने अपने मुल्क के लिए मुश्किल फैसला लिया है

अमीर शेख मिशाल ने शुक्रवार को एक टीवी चैनल को दिए अपने संबोधन में कुवैत की संसद को भंग करने की घोषणा की

कुवैत के नए अमीर शेख मिशाल अल-अहमद-अल-सबा ने कहा— मैं देश के लोकतंत्र के गलत इस्तेमाल की अनुमति नहीं दूंगा

अरब के मीडिया चैनल बता रहे हैं कि कुवैत में राजनीतिक उठापटक के बीच अमीर शेख मिशाल ने सभी सरकारी विभाग अपने कंट्रोल में लिए हैं