Rahul Modi debate: राहुल गांधी ने कहा— मैं मोदीजी से खुले मंच पर डिबेट करने को तैयार
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीन चरण की वोटिंग हो चुकी है और बाकी बचे 4 चरणों के लिए मतदान होना अभी बाकी है.
जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे नेताओं और राजनीतिक दलों की बयानबाजी भी तेज होती जा रही है.
इसी चुनावी समर में दो पूर्व जजों और एक पत्रकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को डिबेट करने का न्योता दिया.
जिसके बाद आज कांग्रेस के सिपहसालार राहुल गांधी ने एक मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बहस करने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया.
राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- “ये एक अच्छा इनीशिएटिव होगा कि बड़े राजनीतिक दल अपने विजन को एक प्लेटफॉर्म पर आकर रखें.
उन्होंने कहा कि देश उम्मीद करता है कि प्रधानमंत्री मोदी इस डिबेट में हिस्सा लेंगे.
बता दें कि हाल में ही दो रिटायर्ड जजों जस्टिस मदन बी लोकुर और जस्टिस अजित पी शाह और द हिंदू के संपादक रहे एन राम ने पीएम मोदी और राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी थी.
जिसमें उन्होंने दोनों नेताओं से एक मंच पर आकर आमने-सामने बहस करने की बात कही थी.