चौथे चरण के चुनाव का ये प्रत्याशी है सबसे गरीब, खाते में सिर्फ इतने रुपये

आज यानी 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान हो रहा है. जिसमें 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों समेत कुल 96 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.

जिसमें कुल 1717 उम्मीदवार अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चरण के सबसे अमीर प्रत्याशी आंध्र प्रदेश की गुंटूर सीट से टीडीपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी हैं.

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, इनके पास कुल संपत्ति 5,705 करोड़ रुपये से अधिक की है.

चौथे चरण के चुनाव में एक उम्मीदवार ऐसा भी है जो सबसे गरीब है. आइए जानते हैं चौथ चरण के सबसे गरीब उम्मीदवार के बारे में.

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के सबसे गरीब उम्मीदवार कट्टा आनंद बाबू हैं जो कि आंध्र प्रदेश के बापटला संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

 32 साल के कट्टा आनंद बाबू पोस्ट ग्रेजुएट हैं. इनके खिलाफ कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.

इनकी कुल चल संपत्ति 7 रुपये है. जबकि अचल संपत्ति के नाम पर कुछ भी नहीं है. इनके ऊपर 2.5 लाख रुपये का कर्ज है.

चौथ चरण के चुनाव में दूसरे नंबर पर सबस गरीब उम्मीदवार महाराष्ट्र के मालवृ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे संतोष उबाले हैं. हलफनामे के मुताबिक, इनकी कुल संपत्ति 83 रुपये है.

लोकसभा चुनाव से चौथे चरण के चुनाव में तीसरे सबसे गरीब उम्मीदवार विकास रोहिदास हैं. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, इसकी कुल संपत्ति 90 रुपये है.