गंगा सप्तमी से शुरू होंगे इन राशियों के सुनहरे दिन
सनातन धर्म में गंगा सप्तमी का खास धार्मिक महत्व है. पौराणिक मान्यता है कि वैशाख शुक्ल सप्तमी के दिन मां गंगा का पुनर्जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन को गंगा सप्तमी के तौर पर मनाया जाता है.
पंचांग के अनुसार, इस साल गंगा सप्तमी मंगलवार 14 मई को मनाई जाएगी. इस बार गंगा सप्तमी के दिन वृषभ संक्रांति का भी खास संयोग बन रहा है.
मान्यता है कि गंगा सप्तमी के दिन मां गंगा की पूजा-आरती करने से जीवन में सुख-समृद्धि और यश की प्राप्ति होती है. इसके अलावा इस दिन स्नान-दान का भी विशेष महत्व है.
पंचांग के अनुसार, इस साल गंगा सप्तमी पर स्नान और दान के लिए शुभ मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 17 मिनट से 1 बजकर 53 मिनट तक है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,गंगा सप्तमी से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं. अगली स्लाइड्स में जानिए कि गंगा सप्तमी किन राशियों के लिए शुभ है.
मेष
मेष राशि से जुड़े लोगों के लिए इस साल की गंगा सप्तमी बेहद शुभ मानी जा रही है. व्यापार से जुड़े कामों को लेकर विदेश जाने का योग है. कार्यों में सफलता मिलने के साथ-साथ जीवन में खुशियों का भी आगमन होगा.
मिथुन
नौकरी करने वालों को प्रमोशन मिलेगा. मां गंगा की कृपा से बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.
कर्क
परिवार के सदस्यों का साथ मिलेगा. शादीशुदा जिंदगी अच्छी रहेगी. बिजनेस में आर्थिक उन्नति होगी.
वृश्चिक
करियर में मनचाहा लाभ मिलेगा. कारोबार में आर्थिक स्थित पहले से बेहतर होगी.