टी20 में बाबर आजम ने बनाया महारिकॉर्ड, विराट-रोहित सब पीछे छूटे

BY- Vikash Jha

PIC- PCB/'X'

पाकिस्तान टीम इस समय आयरलैंड दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है.

टी20 सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था. वहीं दूसरे मैच में वापसी करते हुए पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की.

आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजन में इतिहास रच दिया.

बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल में सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन और युगांडा के ब्रायन मसाबा को पीछे छोड़ दिया.

पाकिस्तान टीम ने बाबर आजम की कप्तानी में 78 में से 45 टी20 मुकाबले में जीत दर्ज की है. वहीं 26 मैच में हार और 7 मैच बेनतीजा रहा है.

इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने 72 मैचों में 44 जीते थे. जबकि, युगांडा ने ब्रायन मसाबा की कप्तान में उनकी टीम ने 56 मैचों में 44 जीत दर्ज की है.

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में बाबर आजम अपना खाता भी नहीं खोल पाए और 4 गेंद खेलकर पवेलियन लौट गए.

डबलिन में खेले गए मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रनों का टारगेट दिया. जिसे पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.