मुंबई में सोमवार 13 मई को दोपहर 3 बजे अचानक मौसम ने करवट ली. धूल भरी आंधी के बाद बारिश भी शुरू हो गई.

तेज हवा और आंधी से दिन में ही रात सा नजारा दिखने लगा. अंधेरा छा गया. घाटकोपर में बिलबोर्ड गिरने से 35 लोग जख्मी हो गए.

तेज आंधी और बारिश के कारण मुंबई हवाईअड्डे पर विमानों के परिचालन पर भी असर पड़ा है.

मुंबई हवाई अड्डे के अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि अगली सूचना तक विमानों का परिचालन पूरी तरह से निलंबित कर दिया गया है.

मुंबई और पड़ोसी महानगरीय इलाकों में मौसम बिगड़ने से मेट्रो और लोकल ट्रेन सेवाएं भी बाधित हो गईं.

मौसम ने भी चेतावनी जारी की है अगले दो दिन ऐसा ही मौसम रह सकता है.

आईएमडी ने पहले भी मुंबई के लिए 10 मई से मध्यम या गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई थी.

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है.

भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मध्य महाराष्ट्र , मराठवाड़ा में कई जगहों पर छिटपुट जगहों पर बारिश की संभावना है. 

साथ ही पुणे, सतारा, लातूर और नांदेड़ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है और भारी बारिश की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है.