हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में हरियाली देखने को मिल रही है.

14 मई को शेयर बाजार में विंसोन इंजीनियर्स के आईपीओ (Winsol Engineers IPO) की धमाकेदार लिस्टिंग हुई.

SME कैटेगरी के इस IPO ने पहले ही अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ मुनाफा कराया है और हर एक शेयर पर 290 रुपये का फायदा हुआ है. 

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 75 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था और इसकी लिस्टिंग 386 फीसदी के प्रीमियम पर हुई है.  

विंसोल इंजीनियर्स के SME IPO के तहत 1600 शेयरों का लॉट साइज था और इसमें एक लॉट के लिए निवेशकों को 1,20,000 का निवेश करना था. 

लिस्टिंग 386 फीसदी के प्रीमियम पर हुई है, इस हिसाब से देखें तो अगर किसी रिटेल इन्वेस्टर को इस कंपनी का एक लॉट अलॉट हुआ 

तो आप समझ लें उनका 1.20 लाख रुपये का निवेश लिस्टिंग के साथ ही 5,83,200 रुपये हो गया होगा. इसमें 4,63,200 रुपये मुनाफा शामिल है. 

विंसोल इंजीनियर्स आईपीओ 6 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और 9 मई तक इसमें पैसे लगाए गए थे. 

इस SME IPO को कुल मिलाकर 682.14 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला था, इस कंपनी के आईपीओ के तहत ऑफर किए गए 20.73 लाख शेयरों की तुलना में इश्यू को 141.44 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं. 

इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा 207.23 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 1,087.81 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 780.15 गुना भरा था.