अपनी ही संसद में पाकिस्तान की जोरदार फजीहत, बोले- भारत चांद तक चला गया...
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में विरोध प्रदर्शनों के बीच देश की संसद में पाकिस्तान की किरकिरी होने का मामला सामने आया है.
पाकिस्तान के एक नेता ने संसद में पाकिस्तान की कमियों को लेकर जहां जमकर लताड़ लगाई, वहीं, भारत की तरक्की को लेकर तारीफ के पुल भी बांधे.
पाकिस्तान की मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (MQM-P) पार्टी के सदस्य सैयद मुस्तफा कमाल ने कहा कि कराची अभी भी खुले गटर में गिरने से बच्चों के मरने की खबरें दे रहा है और दूसरी ओर भारत चांद तक पहुंचकर जबरदस्त उपलब्धियां हासिल कर रहा है.
नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए कमाल ने कहा कि कराची की हालत ऐसी है कि जहां दुनिया चांद पर जा रही है, वहीं यहां कई बच्चे गटर में गिरकर मर रहे हैं.
वे कहते हैं, ‘एक ही टीवी स्क्रीन पर खबर है कि भारत चांद पर उतर गया है और करीब दो सेकेंड बाद खबर आती है कि कराची में एक बच्चा खुले गटर में गिर गया और उसकी मौत हो गई. हर तीसरे दिन यही खबर आती है.’
कमाल ने यह भी कहा कि कराची पाकिस्तान का ‘Revenue Engine’ है. देश के दो बंदरगाह, जो चालू हैं, कराची में हैं. यह शहर पूरे पाकिस्तान, मध्य एशिया और अफगानिस्तान का प्रवेश द्वार है. हम शहर से लगभग 68 प्रतिशत राजस्व एकत्र करते हैं.
उन्होंने कहा, ‘इसके बावजूद 15 साल तक कराची को थोड़ा सा भी ताजा पानी नहीं दिया गया और जो पानी आया, उसे टैंकर माफियाओं ने चुराकर जमाकर लिया और कराची के लोगों को बेच दिया.’
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में 2 करोड़ 62 लाख बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं. यह संख्या 70 देशों की आबादी से भी अधिक है. इतने सारे अशिक्षित बच्चे हमारे पूरे आर्थिक विकास को चौपट कर देंगे.
इस बीच पाकिस्तान को महंगाई और बढ़ते कर्ज सहित आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. विदेशी मुद्रा भंडार भी गंभीर रूप से निम्न स्तर पर चला गया है.