जंगल में सोते हुए छोटे हाथी के लिए Z+ सुरक्षा, वीडियो देख दिल हार बैठे लोग
हाथियों को जंगल का सबसे समझदार जानवर माना जाता है, जो अक्सर अपने परिवार के साथ झुंड में रहना पसंद करते हैं.
ये अपने परिवार के सदस्यों के लिए काफी प्रोटेक्टिव किस्म के होते हैं.
इनके झुंड को जेड प्लस सिक्योरिटी कहा जाता है क्योंकि जब ये एकसाथ चलते हैं तो जंगल का राजा भी इनसे बराबर दूरी बनाकर रखता है.
वैसे आपने कभी हाथियों के परिवार को एक साथ आराम करते देखा है? अगर नहीं तो इस वीडियो को ही देख लीजिए.
वायरल हो रहा ये वीडियो तमिलनाडु के अनामलाई टाइगर रिजर्व का है. जहां हाथियों का झुड पेड़ों के नीचे मजे से आराम करता नजर आ रहा है.
इनमें एक नन्हा हाथी भी है जिसकी सुरक्षा के लिए हाथियों ने उसे जेड प्लस सिक्योरिटी दे रखी है.
अगर आप इस क्लिप को गौर से देखेंगे तो आपको ये बात समझ आएगी कि पूरे परिवार ने छोटे वाले हाथी को Z+ सुरक्षा दे रखी है.
इस वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर IAS अधिकारी @supriyasahuias नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है.
इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ असल में ये होती है z+ सिक्योरिटी.