गुजरात के महिसागर जिले में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. यहां 75 साल के एक शख्स ने 60 साल की महिला से शादी की.

गुजरात के महिसागर जिले में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. यहां 75 साल के एक शख्स ने 60 साल की महिला से शादी की.

बताया जाता है कि खेती काम करके अपना गुजर करने वाले साइबा भाई डामोर की शादी उनकी बेटी ने ही कराई.

बेटी ने पिता की शादी के लिए 60 साल की कंकुबेन परमार के साथ रिश्ता तय किया. साथ ही समाज के साथ मिलकर सामाजिक रस्म रिवाजों को भी निभाया.

75 साल के साइबा भाई डामोर अपनी दूसरी शादी में काफी खुश नजर आए. उन्होंने डीजे पर जमकर डांस किया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक, गुजरात के महिसागर जिले के खानपुर तालुका के अमेठी गांव के निवासी 75 साल के सायबा भाई डामोर की बेटी ने उनकी शादी कराई.

बेटी ने अपने पिता की शादी के लिए दुल्हन के रूप में 60 साल की कंकु बेन परमार को चुना है.

पूरा गांव इन दो बुजुर्गों की शादी में शामिल हुआ. विधुर साइबा भाई और विधवा कंकु बेन लंबे अर्से से एकाकी जीवन गुजार रहे थे.

आपको बता दें खेती काम करके अपना गुजर करने वाले साइबा भाई डामोर की पहली पत्नी का निधन 2020 में हुआ था.

बेटी की पहल पर दोनों ने एक-दूसरे के साथ बाकी का जीवन गुजराने का फैसला किया. साइबा भाई की एक ही बेटी थी, जिसकी शादी हो चुकी है.

बेटी को बुजुर्ग पिता की फिक्र थी क्योंकि परिवार में कोई नहीं था. इस वजह से बेटी और दामाद ने मिलकर पिता की शादी कराने का फैसला किया.