डीजल से बने पराठे की सच्चाई आई सामने, दुकानदार ने कबूला सच, देखें Video

सोशल मीडिया पर चंडीगढ़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो एक ढाबे वाले का है.

दावा किया गया है कि चंडीगढ़ में एक फूड वेंडर पराठों को पकाने के लिए डीजल का इस्तेमाल करता है.

वीडियो में आलू की स्टफिंग भरने के बाद वो टीन से काफी अधिक मात्रा में तेल इसके ऊपर डाल देता है और पराठा बनाता है.

जब वीडियो शूट करने वाले व्यक्ति ने उससे पूछा कि वो क्या पका रहा है, तो उसने जवाब दिया कि वो "डीजल पराठा" बना रहा था.

फिर वह इसे कड़ाही में सेंकता है और पराठे पर बहुत ज्यादा मात्रा में तेल डालता है और कहता है कि यह डीजल है.

वीडियो में, ढाबे पर मौजूद व्यक्ति यह भी दावा करता है कि "डीजल परांठे" हर दिन लगभग 300 तक बिक जाते हैं.

इस वीडियो को देखने के बाद लोग भड़क गए और उन्होंने एफएसएसएआई से इसकी जांच शुरू करने की मांग की.

जिसके बाद, फूड ज्वाइंट के मालिक चन्नी सिंह ने बताया कि "हम न तो 'डीजल पराठा' जैसी कोई चीज बनाते हैं और न ही ग्राहकों को ऐसी कोई चीज परोसते हैं. 

उन्होने कहा कि एक ब्लॉगर ने वह वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया था." उन्होंने यह भी कहा कि यह "जनरल नॉलेज" है कि कोई भी डीजल में तैयार पराठा नहीं खाएगा.

उन्होंने कहा कि उनके मैन्यू में ऐसा कुछ नहीं है. जिस व्लॉगर ने वीडियो बनाया था, उसने वीडियो डिलीट करके माफी भी मांग ली है.