इस कट्टर मुस्लिम देश में समुद्र किनारे दिखा हसीनाओं का जलवा

कट्टर इस्लामिक देश सऊदी अरब बीते कुछ समय से अपनी छवि में सुधार कर रहा है

महिलाओं की सामाजिक स्थिति को लेकर सऊदी अरब में बीते दिनों कई काम हुए हैं

यूएई में बिना पुरुष अभिभावकों के कार चलाने की इजाजत से लेकर कामकाज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ती दिख रही है

सरकार द्वारा फिर एक बार महिलाओं की बेहतरी के लिए कदम उठाए गए हैं

बीते दिनों सऊदी अरब में पहले 'रेड सी फैशन वीक' की शुरुआत हुई

फैशन शो के दौरान लाल सागर के किनारे सऊदी अरब में हसीनाएं रैंप पर वॉक करतीं नजर आईं

बीते दिनों सऊदी अरब की डिजाइनर टीमा आबिद ने 'रेड सी फैशन वीक' की शुरुआत की

रैंप पर एक से एक खूबसूरत मॉडल ने सुंदर परिधानों मेंरैंप वॉक किया, वहीं इस दौरान कई जानी-मानी हस्तियां भी वहां मौजूद रहीं

फैशन वीक में मशहूर टीवी प्रजेंटर लोजैन ओमरान और अभिनेत्री मिला अल-जहरानी भी नजर आईं