'विवादित स्थलों पर मंदिर बने, ऐसी हमारी योजना...', काशी-मथुरा के सवाल पर क्या बोल गए भाजपाध्यक्ष जेपी नड्डा

दुनिया की सबसे बड़ी सियासी पार्टी BJP इन दिनों लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए लोकसभा चुनाव—2024 में ताल ठोक रही है

BJP यानी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाल में एक इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने काशी तथा मथुरा के मंदिरों के मुद्दे पर बात की

नड्डा से पूछा गया था कि क्या वो अयोध्या की तरह काशी और मथुरा में भी भव्य मंदिर बनवाने का संकल्प लिए हैं? क्या इस दिशा में कुछ कदम उठाया गया है?

भाजपाध्यक्ष जेपी नड्डा ने जवाब देते हुए कहा— भाजपा की मथुरा और वाराणसी के विवादित स्थलों पर मंदिर बनाने की तत्काल कोई योजना नहीं है

उन्होंने कहा, "भाजपा के पास ऐसा कोई विचार, योजना या पार्टी की इच्छा नहीं है...काशी-मथुरा पर अभी कोई चर्चा भी नहीं हुई है"

कुछ दिनों पहले जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश में एक रैली के दौरान कहा था— भाइयों-बहनों...भाजपा ने राम मंदिर बनवाने के लिए प्रस्ताव पारित किया था..आज अयोध्या में रामलला उसी भव्य मंदिर में विराजमान हैं

बकौल नड्डा, "साल 1989 में हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में BJP का अधिवेशन हुआ था..जहां सर्वसम्मति से अयोध्या को लेकर प्रस्ताव लाया गया था."

बहरहाल, करोड़ों लोग मौजूदा (BJP) सरकार से यह आस लगाए हुए हैं कि उनको काशी और मथुरा के मामले में भी न्याय मिलेगा..जो मस्जिदें मुगलों ने बनवा दी थीं, वो हटाई जाएंगी