बिहार के जूते पहनेंगे रूसी सैनिक, जानें कहां हो रहे हैं तैयार?

बिहार का शहर हाजीपुर अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी जगह बना रहा है. बिहार धीरे-धीरे विकास की तरफ अपने कदम बढ़ा रहा है.

इसी दिशा में पटना के बाद अब हाजीपुर भी बिहार का दूसरा सबसे तेजी से विकसित होने वाला शहर बनता जा रहा है.

हाजीपुर में रूसी सेना के लिए जूते और यूरोपीय बाजारों के लिए डिजाइनर जूते किए जा रहे हैं.

हाजीपुर की एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, कंपीटेंस एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड रूसी सेना के लिए जूते बना रही है.

जहां अंतराराष्ट्रीय बाजार में जगह बनाना इस कंपनी के लिए एक बड़ी कामयाबी है.

वहीं दूसरी तरफ इस कंपनी के लिए दूसरी बड़ी कामयाबी है कि कंपनी में महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर काम करती है.

साथ ही कंपनी के जनरल मैनेजर ने बताया कि कंपनी में 300 कर्मचारियों में से 70 प्रतिशत महिलाएं हैं.

उन्होंने कहा कि हम सेफ्टी जूते बनाते हैं जिन्हें रूस में निर्यात किया जाता है.

रॉय ने कहा कि उनकी डिमांड हैं कि जूते हल्के हो, ऐसे हो जो फिसलने वाले न हो और -40 डिग्री सेल्सियस जैसे ठंडे मौसम की स्थिति का सामना कर सकें.

रॉय ने कहा हम इन चीजों को ध्यान में रखते हुए जूते बनाते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी रूस के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक है.