शनि का है बाल से खास संबंध, दिखे ये संकेत तो हो जाएं सावधान!

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शरीर पर जितने भी बाल हैं, उसका संबंध शनि ग्रह से है. अगर बेवजह बाल झड़ रहे हैं तो यह इस बात का संकेत है कि शनि ग्रह ठीक नहीं है. 

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, अगर कुंडली में शनि कुंडली के 10वें या 12वें भाव (घर) में है तो ऐसी स्थिति में शनि से जुड़ा दान नहीं करना चाहिए. 

शनिवार को लोहा, काला तिल, कंबल, काले रंग के ऊन वस्त्र इत्यादि का दान नहीं करना चाहिए. 

ग्रह और नक्षत्र का प्रभाव जीवन के हर क्षेत्र और विभिन्न अंगों पर पड़ता है. कर्म के देवता कहे जाने वाले शनि महाराज का संबंध बाल से भी होता है. अगर बाल झड़ रहे हैं तो उसके पीछे शनि ग्रह का प्रकोप हो सकता है. 

कम उम्र में गंजा होना कुंडली में शनि की गड़बड़ी का संकेत माना गया है. ऐसे में शनि से जुड़ा उपाय करना चाहिए. 

शनि दोष को दूर करने के लिए मिट्टी के दीये से जुड़े उपाय बेहद असरदार माने गए हैं. शनि देव की कृपा पाने के लिए मीट्टी के दीये में सरसों का तेल भर लें. 

इसके बाद उसे किसी कीचड़ में दबा दें. ऐसा करने के बाद 15 से 20 दिन में शनि ग्रह की शुभता नजर आने लगेगी.