इतिहास में पहली बार साऊदी में हुआ फैशन शो, स्विमसूट पहन रैंप पर उतरी मॉडल्स
सऊदी अरब में देश का पहला फैशन शो आयोजित किया गया है, जिसमें स्विमसूट मॉडल्स शामिल हुईं.
शुक्रवार को हुए पूल साइड शो में मोरक्को की डिजाइनर यास्मीना कानजल के डिजाइन किए हुए स्विमसूट मॉडल्स ने पहले और वॉक किया.
ज्यादातर मॉडल्स के स्विमसूट लाल, बेज और नीले रंग के वनपीस थे.
सऊदी अरब में स्विमसूट फैशन शो का होना इसलिए खास है क्योंकि यहां महिलाओं को शरीर को ढकने वाला अबाया पहने बिना घर से बाहर आने की इजाजत तक नहीं थी.
फैशन शो पर बात करते हुए यास्मीना ने कहा, 'यह सच है कि यह देश बहुत रूढ़िवादी है लेकिन हमने शानदार स्विमसूट दिखाने की कोशिश की जो अरब दुनिया का प्रतिनिधित्व करते हैं.
उन्होंने कहा जब हम यहां आए तो हमने समझा कि सऊदी अरब में स्विमसूट फैशन शो एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि इस तरह का आयोजन पहली बार हुआ है.
यह फैशन शो सऊदी अरब के पश्चिमी तट पर स्थित सेंट रेजिस रेड सी रिजॉर्ट में रेड सी फैशन वीक के दूसरे दिन हुआ.
यह रिजॉर्ट रेड सी ग्लोबल का हिस्सा है, जो सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की देखरेख में सऊदी अरब के विजन 2030 में शामिल गीगा-परियोजनाओं में से एक है.
मोहम्मद बिन सलमान के सऊदी की सत्ता के केंद्र में आने के बाद से कई तरह के बदलाव देखने को मिले है.