5वें चरण का चुनाव इन पांच वजहों से है खास, कहां-कहां डाले जाएंगे वोट? जानिए

पांचवें चरण का चुनाव आज यानी 20 मई को शुरू हो चुका है. 

पांचवे चरण में आठ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 49 सीटों पर मतदान होना है. 

चार चरणों में अभी तक 379 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. पांचवें चरण के साथ कुल 428 सीटों पर चुनाव संपन्न हो जाएगा.

ऐसे में आइए जानते हैं पांचवें चरण से जुड़ीं अहम बातें..

पांचवें चरण में बिहार की पांच, जम्मू और कश्मीर की एक, झारखंड की तीन, लद्दाख की एक, महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, ओडिशा की पांच और पश्चिम बंगाल की सात लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है. 

पांचवें चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, राहुल गांधी, चिराग पासवान, राजीव प्रताप रूडी और पीयूष गोयल समेत कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला जनता करेगी.

पांचवें चरण के 159 प्रत्याशियों पर आपराधिक और 122 पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. चार प्रत्याशियों पर हत्या और 28 पर हत्या के प्रयास के केस दर्ज हैं.

बिहार में 80, जम्मू-कश्मीर में 22, झारखंड में 54, लद्दाख में तीन, महाराष्ट्र में 264, ओडिशा में 40, उत्तर प्रदेश में 144 और पश्चिम बंगाल में 88 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

इस चरण में 227 करोड़पति प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. जिसमें झांसी से भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा के पास सबसे अधिक 212 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.