पान खाने से 12 साल की इस लड़की के पेट में हुआ छेद, हैरान कर देगी वजह
बेंगलुरु में पान की दुकान पर एक 12 साल की लड़की ने दूसरों को लिक्विड नाइट्रोजन पान खाते देखा, उसे वह काफी अच्छा लगा
उसने भी सोचा कि क्यों न इसे खाया जाए. लड़की ने भी पान की दुकान से यह लिक्विड नाइट्रोजन पान खा लिया
पान खाने के बाद उसे अचानक से महसूस होने लगा कि वह ठीक नहीं है उसके पेट में दर्द होने लगा
लड़की के परिजनों ने बेटी के अचानक पेट में उठे दर्द को लेकर तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया
यहां डॉक्टरों ने जब जांच की तो उनके भी होश उड़ गए. डॉक्टरों की जांच में पता चला कि लड़की के पेट में छेद हो गया है
डॉक्टरों के अनुसार, मरीज ने बताया कि उसने स्मोक पान खाया था, क्योंकि पान खाने के दौरान धुआं-धुआं था
मुझे काफी अच्छा लगा था, सभी पान खाने का मजा उठा रहे थे. किसी को वहां पर कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन, मुझे यह दिक्कत क्यों हुई
हालांकि, लड़की को बचाने के लिए सर्जरी करना जरूरी था. अगर सर्जरी नहीं की गई तो छेद बढ़ सकता है
दो दिन आईसीयू में रहने के बाद लड़की को छह दिन के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई
डॉक्टर के अनुसार, इस तरह की एक घटना साल 2017 में भी आई थी, जब एक व्यक्ति ने नाइट्रोजन कॉकटेल पीने के बाद परेशानी हुई थी
डॉ. ने कहा कि तरल नाइट्रोजन की लोकप्रियता बढ़ रही है, हमें सावधानी बरतने के साथ ही साथ सुरक्षा को प्राथमिकता देना महत्वपूर्ण है
हमें इन छिटपुट घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए, इससे पहले कि ये एक पैटर्न बन जाएं
डॉक्टरों के अनुसार, नाइट्रोजन पान खाने से समस्या हो सकती है. यह एक गैस जिसे सूंघने से सांस की समस्या सहित यह शरीर में मौजूद टिशू को भी नुकसान पहुंचा सकता है