ईरान के राष्‍ट्रपत‍ि इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री की अजरबैजान सीमा के पास हेलिकॉप्‍टर हादसे में मौत हो गई है. 

इस हादसे के करीब 12 घंटे बाद राहत और बचाव के दौरान ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री का शव मिला है.

वहीं सोशल मीडिया में यह अटकलें शुरू हो गई हैं कि कहीं इस हमले के पीछे इजरायली की खुफिया एजेंसी मोसाद का हाथ है. 

ये हादसा रविवार को उस वक्त हुआ था जब इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर अजरबैजान बॉर्डर इलाके से लौट रहा था.

उनके काफिले में कुल 3 हेलीकॉप्टर थे. बाकी के दोनों हेलीकॉप्टर सुरक्षित हैं. सिर्फ रईसी का हेलीकॉप्टर ही हादसे का शिकार हुआ है. 

अजरबैजान ईरान का पड़ोसी देश जरूर है लेकिन उसका तेहरान के कट्टर दुश्‍मन इजरायल के साथ बहुत ही करीबी संबंध है. 

इसके अलावा इजरायल और ईरान में हाल ही के दिनों में पैदा हुई तनातनी के बीच इस हादसे का होना, संदेह के घेरे में है. 

हाल ही में इजरायल ने ईरान के एक शीर्ष सैन्‍य जनरल को सीरिया में मिसाइल हमले में मार गिराया था. वहीं मोसाद को ईरान के खिलाफ खुफिया कार्रवाई के लिए जाना जाता है. 

मोसाद के बारे में कहा जाता है कि वह ईरान में कई हमले करा चुकी है. हालांकि मोसाद ने अभी तक किसी भी ईरानी राष्‍ट्राध्‍यक्ष को कभी भी निशाना नहीं बनाया है.

इस बीच इजरायल ने एक बयान जारी करके कहा है कि इस हादसे में उसका या मोसाद कोई कोई हाथ नहीं है.