क्या PM मोदी के पास हैं 250 जोड़ी कपड़े? इंटरव्यू में आरोपों पर कही ये बात
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार रैलियां और जनसभाओं के साथ-साथ इंटरव्यू भी दे रहे है.
एक इंटरव्यू में जब पीएम से ब्रांड मोदी के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब क्या था हम आपको आगे बताते हैं.
पीएम ने कहा, “मुझे नहीं पता कि ‘ब्रांड’ क्या है और यह कैसे काम करता है. लोग मोदी के जीवन और उनके काम को देखते हैं.
पीएम मोदी बोल- एक व्यक्ति, जिसने 13 साल तक एक राज्य के सीएम के रूप में और 10 साल तक पीएम के रूप में काम किया हो तो उस देश को ब्रांड की जरूरत नहीं है. देश समझ सकता है कि मेरा जीवन कुछ अलग है.
पीएम ने कहा, मेरे पूरे कार्यकाल में सबसे बड़ा आरोप जो मुझ पर लगा वो ये था…
एक दिन गुजरात के पूर्व सीएम अमर सिंह चौधरी ने मुझ पर आरोप लगाया कि मोदी के पास 250 जोड़ी कपड़े हैं.
उस दिन मेरी एक सार्वजनिक बैठक थी, जहां मैंने कहा कि मैं इस आरोप को स्वीकार करता हूं.
पीएम मोदी ने उस मीटिंग में कहा कि या तो 250 में शून्य गलत है या फिर आगे का 2 नंबर गलत है. फिर भी मैं आरोप स्वीकार करता हूं. उसके बाद उनमें आरोप लगाने की हिम्मत नहीं बची.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस मामले के बाद जनता ने एक स्वर में कहा कि हमें 250 कपड़ों वाला सीएम चाहिए. ये ब्रांड ऐसे बनता है.
उन्होंने देश की जनता से कहा कि मैं कभी भी बुरे इरादे से कुछ नहीं करूंगा. मुझसे गलती हो सकती है, लेकिन मेरे इरादे गलत नहीं होंगे.