मरने के बाद भी जिंदा रहेंगे चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग! जानिए कैसे?
चीन में एक नया एआई चैटबॉट लॉन्च हुआ है. यह चैटबॉट चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के राजनीतिक दर्शन और उके व्यवहार को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
फाइनेंशियल टाइम्स और साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के अनुसार, लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर आधारित यह एआई चैटबॉट चीन के साईबर स्पेस रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा डिजाइन किया गया है.
यह संस्था चीन के शीर्ष इंटरनेट नियामक साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना (CAC) के तहत काम करती है.
यह चैटबॉट फिलहाल आंतरिक परीक्षण से गुजर रहा है और अभी तक आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है.
इसे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विचारों के आधार पर तैयार किया जा रहा है. शी जिनपिंग नए युग के लिए चीनी विशेषताओं वाले समाजवाद पर जोर देते हैं.
सीएसी के मुताबिक, यह चैटबॉट मॉडल सवालों के जवाब देने में सक्षम है. यह रिपोर्ट बना सकता है और दी गई जानकारी की लिस्ट बना सकता है.
इसके अलावा यह चीनी से अंग्रेजी भाषा में अनुवाद भी कर सकता है.
रिपोर्ट के अनुसार, इस चैटबॉट को शी जिनपिंग की अनुपस्थिति में चीनी लोगों के लिए मार्गदर्शक के रूप में देखा जा रहा है जो उनके विचारों और दर्शन का प्रचार प्रसार करेगा.
रिपोर्ट के अनुसार, अन्य एआई चैटबॉट की तुलना में यह चैटबॉट स्थानीय स्तर पर मौजूद जानकारी पर आधारित है.
सीएसी का कहना है कि यह ओपेन सोर्स से जुड़ा नहीं है जिस वजह से इस पर सही और तथ्यात्मक जानकारी ही मिल सकेगी.
चैटबॉट के प्रशिक्षण डेटा में कथित तौर पर शी जिनपिंग द्वारा लिखी गई एक दर्जन से अधिक पुस्तकें,
सरकारी नियम, नीति दस्तावेज, राज्य मीडिया रिपोर्ट और अन्य आधिकारिक प्रकाशन को भी शामिल किया गया है.
राजनीति, अर्थशास्त्र और संस्कृति पर शी के विचारों को बढ़ावा देने के लिए चीनी अधिकारियों के प्रयासों के कारण यह चैटबॉट सामने आया है.
दस साल से कम उम्र के बच्चों को उनके राजनीतिक दर्शन को पढ़ना आवश्यक है. चीनी मीडिया शी जिनपिंग के विचारों वाले लेखों को प्राथमिकता देती है.