फॉर्म 17C को लेकर सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग क्यों हैं आमने-सामने?

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कुछ सियासी दलों की तरफ से आरोप लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव की ओर से जारी वोटिंग के आंकड़ों में गड़बड़ियां की जा रही है.

कहा जा रहा है कि मतदान के दिन वोटिंग प्रतिशत कुछ और होता है, जबकि एक हफ्ते बाद ये बदल जाता है.

इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है.

इस याचिका में मांग की गई है कि SC चुनाव आयोग को उसकी साइट पर फॉर्म 17C को अपलोड करने का निर्देश दे.

चुनाव आयोग की तरफ से इस SC में इस याचिका का विरोध किया गया है.

इस संदर्भ में आयोग ने कहा है कि साइट पर फॉर्म 17सी को डालने से अराजकता की स्थिति पैदा हो जाएगी.

साथ ही इसके फोटो को एडित करके राजनीतिक इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इस तरह के माहौल से आम नागरिकों में चुनाव की प्रक्रिया से विश्वास खत्म हो सकता है.

आपको बताते चलें कि ये याचिका SC में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की तरफ से दायर की गई है.

इस याचिका में मांग की गई है कि 17सी को आयोग अपनी साइट पर अपलोड करे.