नेतन्याहू के खिलाफ आ सकता है ICJ का फैसला? क्या इजरायल पर पड़ेगा असर

इजराइल के खिलाफ साउथ अफ्रीका द्वारा लाए गए केस में आज यानी शुक्रवार को UN की टॉप अदालत अपना फैसला सुना सकती है.

साउथ अफ्रीका ने जंग के इमरजेंसी सॉल्यूशन के लिए ICJ में याचिका दायर की है, ताकि इजराइल को राफा सहित गाजा पट्टी में सैन्य ऑपरेशन से रोका जा सके.

हाल ही में ICC के चीफ प्रॉसिक्यूटर करीम खान ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की मांग की है.

अगर आज ICJ का फैसला भी इजराइल के खिलाफ आता है, तो ये उसके ऊपर बन रहे दबाव को और मजबूत करेगा.

पिछले हफ्ते साऊथ अफ्रीका ने इजराइल के राफा ऑपरेशन पर कहा था कि गाजा के आखिरी शहर में पहुंचने के बाद जंग ने एक भयानक रूप ले लिया है और गाजा में जो हो रहा है, वे नरसंहार है.

इसको रोकने के लिए ICC से आदेश जारी करने की मांग की थी. आज ICC इस पर फैसला सुना सकता है.

ICJ दुनिया भर के विवादों को निपटाने के लिए अपना आदेश जारी करता है. ये दुनिया की सबसे बड़ी कोर्ट भी कहलाती है.

लेकिन ICJ के पास अपने आदेश का पालन कराने के लिए कोई ताकत नहीं है.

रूस यूक्रेन जंग में भी ICJ ने आदेश दिए थे कि रूस यूक्रेन पर अपना आक्रमण रोके, लेकिन वे इसका पालन कराने में नाकाम रहा.

इतना तो तय है कि ICJ के फैसले के बाद इजराइल के ऊपर पहले से ज्यादा दबाव बनेगा.