ईरानी राष्ट्रपति रईसी की मौत बनी सस्पेंस, क्रैश होने के बाद क्यों नहीं जला उनका शव

ईरान के राष्ट्रपति रहे इब्राहिम रईसी की मौत सस्पेंस बनती जा रही है.

घटना के चार दिन बीत चुके हैं और अब तक उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट में बहुत बड़ा खुलासा किया गया है. यह खुलासा रईसी के शव को लेकर किया गया है.

इस खुलासे के बाद कई अहम सवाल उठ रहे हैं. खासतौर से ईरान और इंटरनेशनल मीडिया में इसकी काफी चर्चा है.

दरअसल ईरान इंटरनेशनल के हवाले से ये सवाल उठाया गया है कि अगर हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, उसमें आग लगी तो क्यों रईसी की बॉडी नहीं जली?

क्या हेलिकॉप्टर के अंदर कुछ ऐसा हुआ कि रईसी को पहले ही मार दिया गया और शव नीचे फेंक दिया गया ?

वरना हेलिकॉप्टर में आग लगे कुछ बॉडी जल जाएं, सिर्फ एक बॉडी ना जले वो भी राष्ट्रपति रईसी की.

इससे पहले ईरान में एक वीडियो भी वायरल हुआ. इसमें एक वीडियो चार साल पहले का है जब जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या हुई थी.

खामेनेई और राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी दोनों कासिम सुलेमानी के पार्थिव शरीर के पास खड़े होकर फूट-फूटकर रोये थे. 

खामनेई इस बार रईसी के पार्थिव शरीर के पास खड़े थे, लेकिन उनके आंसू नहीं निकले.