नई दिल्ली रेलवे स्टेशन इस दिन से हो जाएगा बंद, कब से नहीं मिलेगी ट्रेन?

भारत में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. रेलवे देश में करोड़ों यात्रियों का आवागमन का सबसे सस्ता और प्रमुख साधन है.

आंकड़ों के अनुसार करीब 6 लाख यात्री रोजाना नई दिल्ली स्टेशन से आवागमन करते हैं. इन यात्रियों के लिए एक बड़ी ख़बर सामने आई है.

जानकारी के मुताबिक आने वाले 6 महीने के भीतर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन बंद होने वाला है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आने वाली सभी ट्रेनों को अन्य स्टेशनों पर शिफ्ट किया जाएगा.

बता दें कि 2023 बजट के समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को लेकर घोषणा की गई थी.

इसी री डेवलपमेंट प्लान के तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का भी पुनर विकास किया जाएगा.

अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को शुरू किया जाएगा. चुनाव के बाद इस पर तेजी से काम किया जाएगा.

पहले रीडेवलपमेंट का यह काम एक साथ करने की योजना थी, लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक अब इसे अलग-अलग फेज में किया जा सकता है.

रिपोर्ट के अनुसार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को फिर से बनाने में 4 साल का समय लग सकता है. ये काम चरणों में किया जाएगा.