भारतीय शेयर बाजार ने तोड़ा नया रिकॉर्ड, ऑलटाइम हाई खुले सेंसेक्स-निफ्टी

बीते हफ्ते से भारतीय शेयर बाजार में बढ़त जारी है.

आज यानी 27 माई को शेयर बाजार का दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी  शानदार तेजी के साथ हरे निशान पर खुला.

जिसके बाद सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी का सिलसिला बना हुआ है.

आज बीएसई सेंसेक्स 200 अंकों से अधिक की उछाल के साथ 75,655.46 के लेवल पर खुला है.  

वहीं, निफ्टी करीब 80 अंकों की तेजी के साथ 23,038.95 के लेवल पर खुला.

शुरुआती कारोबार में दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी ने आज फिर नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. सेंसेक्स और निफ्टी ऑल टाइम हाई लेवल पर जा पहुंचा.

निफ्टी पर लिस्टेड शेयरों में अदाणी पोर्ट्स, डिविस लैब्स, एनटीपीसी,  हिंडाल्को और टाटा स्टील प्रमुख रूप से बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल रहे.

बीते हफ्ते सेंसेक्स 1,404 अंक या 1.90 प्रतिशत की उछाल के साथ 75,410 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स ने 75,636 अंक का नया ऑल टाइम हाई बनाया था.

वहीं, निफ्टी 455 अंक यानी 2 प्रतिशत बढ़कर 22,957 अंक पर बंद हुआ था. इस दौरान एनएसई निफ्टी ने 23,026 अंक का नया रिकॉर्ड हाई बनाया था.