ईरानी संसद का अध्यक्ष बना ये व्यक्ति, छात्रों पर चलवाई थी गोली
मोहम्मद बाकिर कालीबाफ एक बार फिर ईरान की संसद के अध्यक्ष निर्वाचित हुए
ईरान की संसद ने मंगलवार को एक बार फिर मोहम्मद बाकिर कालीबाफ को अपना अध्यक्ष चुना
संसद में कुल 287 सांसदों ने मतदान किया, जिनमें से 198 ने कालीबाफ को पद पर बरकरार रखने के पक्ष में वोट दिया
कालीबाफ 2021 में संसद के अध्यक्ष चुने गए थे
राष्ट्रपति चुनावों में मिली असफलताओं के बाद वह संसद के अध्यक्ष बने थे. इससे पहले वह ईरान की राजधानी तेहरान के मुखिया थे
कालीबाफ ने 1999 में रिवॉल्यूशनरी गार्ड का जनरल रहते हुए ईरानी विश्वविद्यालय के छात्रों पर हिंसक कार्रवाई का समर्थन किया था
2003 में कालीबाफ ने देश का पुलिस प्रमुख रहते हुए ईरानी छात्रों पर कथित तौर पर गोलीबारी करने का भी आदेश दिया था
चुनाव में उनके प्रतिद्वन्द्वी मुजतबा जोनूरी को 60 वोट जबकि पूर्व राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद की सरकार में विदेश मंत्री रहे मुनोचहर मुत्तकी को पांच वोट हासिल हुए
पेशेवर पायलट कालीबाफ ने 1980 के दशक में इराक से हुए युद्ध के दौरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड में सेवाएं दी थीं