दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप, टूटा 100 साल का रिकॉर्ड, ये है बड़ी वजह
राजधानी दिल्ली ने गर्मी ने पिछले 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 28 मई (मंगलवार) को दिल्ली के मुंगेशपुर और नरेला में तापमान 49.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल कुछ दिनों तक दिल्ली के लोगों को इस भीषण गर्मी से निजात नहीं मिलेगी.
दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में गर्मी के कारण कहर बरप रहा है.
मौसम विभाग (IMD) की मानें तो हरियाणा और राजस्थान में शुष्क और गर्म पश्चिमी, उत्तर-पश्चिमी हवाएं लगातार चल रही हैं.
इन हवाओं के दिल्ली पहुंचने के कारण यहां का तापमान लगातार बढ़ता ही जा रहा है.
इसके साथ ही आईएमडी का यह भी कहना है कि आसमान साफ होने के कारण भी धरती की सतह तेजी से गर्म हो रही है. इसके कारण भी तापमान बढ़ रहा है.
IMD का अनुमान है कि फिलहाल दिल्ली में तापमान और बढ़ेगा. इसलिए अगली कुछ रातों में भी इस हालत से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
वैसे यह पहला मौका नहीं है जब राजधानी दिल्ली में इतनी ज्यादा गर्मी पड़ रही है.
आईएमडी की ओर से इसीलिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया गया है कि यह क्षेत्र अभी भीषण गर्मी की चपेट में रहेगा.
बेस स्टेशन पर तापमान 30 मई तक 45 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है.
विभाग का यह भी कहना है कि कुछ स्थानों पर तापमान दो से तीन डिग्री अधिक भी दर्ज किया जा सकता है.
वैसे, दिल्ली के लोगों को इस बार गर्मी का अहसास इसलिए भी ज्यादा हो रहा है, क्योंकि पिछले साल यहां हीटवेव की स्थिति नहीं बनी थी.
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 31 मई से लू से थोड़ी राहत मिल सकती है. इसका कारण बनेगा पश्चिमी विक्षोभ.
यह विक्षोभ दिल्ली को प्रभावित करेगा तो आसमान पर बादल छा सकते हैं. इसकी वजह से 31 मई और 1 जून को राजधानी के तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है.
इससे दिल्ली का औसत अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है.