आखिर क्या है नौपता... क्या विज्ञान मानता है इसे? जानिए सच्चाई 

हर साल मई या जून के महीने में नौतपा शुरू हो जाता है और इस दौरान लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है.

बता दें कि 25 मई से नौतपा शुरू हो चुका है और इसका प्रभाव देश के कई हिस्सों में देखा जा रहा है.

कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां का तापमान 50 डिग्री से भी ऊपर पहुंच चुका है.

बता दें कि नौतपा के दौरान कई आध्यात्मिक कार्य भी किए जाते हैं, जिनका विशेष महत्व है. आइए जानते हैं क्यों लगता है नौपता? 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो इसकी अवधि 15 दिनों की होती है.

लेकिन पहले के 9 दिन नौतपा लग जाता है और इस दौरान भीषण गर्मी पड़ती है

अगर खेतीबाड़ी के हिसाब से देखा जाए तो गर्मी के ये 9 दिन बेहद खास होते हैं. किसान ऐसा मानते आए हैं कि इन दिनों में जितनी ज्यादा गर्मी पड़ेगी, बारिश उतनी ही जमकर होगी. 

लेकिन साइंस नौतपा को नहीं मानता है. मौसम विज्ञानी मॉनसून के साइकिल के आधार पर इस चीज को खारिज करते हैं.

हालांकि, साइंस इस शब्द को भले ही न माने लेकिन ट्रेडिशनल नॉलेज को साथ लेकर चलता है. उसे एकदम से खारिज नहीं करता.