'ड्रैगन' की नापाक चाल! सिक्किम से 150 KM दूर तैनात किए लड़ाकू विमान

चीन की खुराफात लगातार सामने आती रहती है.

इसी कड़ी में सेटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि चीन ने एक बार फिर भारत का तनाव बढ़ा दिया है.  

दरअसल, चीन ने सिक्किम से महज 150 किलोमीटर दूर कुल 6 अपने सबसे एडवांस लड़ाकू विमान J-20 को तैनात कर दिया है.

सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि ये विमान शिगात्से एयरबेस पर तैनात किए गए हैं, जो भारत की सीमा के बेहद करीब है.

ऑल सोर्स एनालिसिस के मुताबिक, विमान 27 मई को इस बेस पर पहुंचे थे. साथ ही बेस पर 8 जे-10 लड़ाकू विमान भी तैनात हैं. 

चीन ने आर्मी और सिविल उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एयरपोर्ट पर इन फायटर जेट की तैनाती की है.

ये 12,408 फीट की ऊंचाई पर स्थित होने के कारण ये एयरपोर्ट दुनिया के सबसे ऊंचे एयरपोर्ट में भी शामिल है.

चीन के इस कदम के पीछे की मंशा अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि यह भारत को असहज करने और सीमा विवाद में चल रहे तनाव के बीच कुत्सित प्रयास है.

भारत पहले ही चीन द्वारा सीमा पर सैन्य गतिविधियों पर नजर रख रहा है, लेकिन चीन शायद शांति चाहता ही नहीं है. 

बता दें कि J-20 स्टील्थ चीन का अब तक का सबसे हाइटेक ऑपरेशनल फाइटर जेट है. ये फाइटर जेट खासतौर पर चीन के पूर्वी प्रांतों में तैनात किए गए हैं.