मौजूदा समय में दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी, जिनकी दौलत कई देशों की GDP से भी है ज्यादा

राजा-महाराजाओं के ठाठ-बाठ की चर्चा तो सदियों से होती आ रही है. आज भले ही ज्यादातर देशों में लोकतंत्र हो. लेकिन कई ऐसी जगह हैं जहां आज भी राजशाही है.

​दुनिया के सबसे अमीर राजा ब्रुनेई के सुल्तान हैं जिनका नाम हसनाल बोलखिया है. इनका घर दुनिया में सबसे बड़ा रिहायशी स्थान है. ब्रुनेई के राजघराने के पास 28 अरब डॉलर की संपत्ति है. 

​राजा महा वजिरालोंगकोर्न थाईलैंड के 71 साल के राजा वजिरालोंगकोर्न की संपत्ति 43 अरब डॉलर है. उनका शाही परिवार 16,210 एकड़ जमीन का मालिक है. वहीं 40 हजार से ज्यादा पूरे देश में प्रॉपर्टी किराए पर है.

ग्रैंड ड्यूक हेनरी लक्जमबर्ग के ड्यूक अपनी पत्नी, बच्चों और चार पोते-पोतियों के साथ बर्ग महल में रहते हैं. इनकी संपत्ति 4 अरब डॉलर है. उनके परिवार के पास छुट्टी मनाने वाली कई महल हैं.

मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान चौथे स्थान पर अबू धाबी का राजघराना है. इस परिवार के मुखिया खलीफे बिन जायद अल नाहयान हैं. वह 2004 से यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति भी हैं. परिवार की कुल संपत्ति करीब 150 अरब डॉलर की है.

​किंग सलमान अब्दुलअजीज बिन सऊद किंग सलमान अब्दुलअजीज इस लिस्ट में भले ही तीसरे नंबर पर हों, लेकिन उनका परिवार दुनिया का सबसे अमीर शाही परिवार माना जाता है. जिसकी संपत्ति 1 ट्रिलियन डॉलर से भी ज्यादा है.

अमीर शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम यह यूएई के उपराष्ट्रपति और दुबई के अमीर हैं, जिनकी संपत्ति लगभग 14 अरब डॉलर है. उन्हें अमीरात एयरलाइंस, द जुमेरा ग्रुप और डीपी वर्ल्ड जैसे प्रमुख उद्यमों को शुरू करने का श्रेय दिया जाता है.