इस रेलवे स्‍टेशन पर साल में 15 दिन रुकती है ट्रेन, 26 सालों से नहीं बिकी टिकटें

क्या आप जानते हैं, देश में एक ऐसा रेलवे स्‍टेशन है जहां कोई भी ट्रेन नहीं रुकती. यहां सालभर में सिर्फ 15 दिन ही ट्रेनों का ठहराव होता है.

वहीं आपको बता दें कि ऐसा साल-दो साल से नहीं, बल्कि 26 सालों से हो रहा है और इस दौरान यहां एक भी टिकट की बिक्री नहीं हुई है.

हम जिस रेलवे स्‍टेशन की बात कर रहे हैं वो है बिहार का अनुग्रह नारायण रोड घाट रेलवे स्‍टेशन.

यह स्‍टेशन ग्रैंड कॉर्ड रेल लाइन पर मुगलसराय-गया रेलखंड के बीच स्थित है, जो बिहार के औरंगाबाद जिले में है.

इस रेलवे स्‍टेशन को ब्रिटिश शासन में बनाया गया था, लेकिन बीते 26 साल से यह वीरान पड़ा है और अब तो यहां टिकट काउंटर भी खत्‍म हो गए हैं.

यहां साल में 15 दिन के लिए ट्रेनों का ठहराव होता है. यह ठहराव हर साल पितृ पक्ष के समय रहता है तो 15 दिन तक चलता है.

यानी हर साल पितृ पक्ष के समय 15 दिनों के लिए यहां लोग चढ़ और उतर सकते हैं.

इस रेलवे स्‍टेशन पर हर साल पितृ पक्ष में इसलिए ट्रेनों को रोका जाता है, क्‍योंकि इसके करीब स्थित पुनपुन नदी में लोग श्राद्ध के दौरान अपने पितरों को तर्पण करने जाते हैं.

हर साल पितृ पक्ष के दौरान यह धर्म कर्म किया जाता है. कई दशक पहले इस स्‍टेशन को बनाया ही इसीलिए गया था, ताकि लोग पुनपुन नदी में श्राद्ध कर्म कर सकें.