पान विक्रेता ने मतदाताओं के लिए निकाला खास ऑफर, पहले मतदान फिर फ्री पान

लोकतंत्र के महापर्व में सबकी सहभागिता हो इसके लिए लोग मतदान को बढ़ावा देने के लिए अपने-अपने तरीके से अभियान चला रहे हैं.

अब क्योंकि अंतिम चरण का मतदान आज यानी 1 जून को शुरू हो चुका है.

इसको देखते हुए वाराणसी में अगर आप मतदान करके पान खाने जाएंगे तो आपको पान के पैसे नहीं देने पड़ेंगे. 

ऐसा इसलिए होगा क्योंकि वाराणसी के पान विक्रेता ने मतदान को बढ़ावा देने के लिए अनोखा ऑफर निकाला है 'पहले मतदान फिर फ्री में पान."

यह ऑफर पान के शौकीनों के लिए किसी सुनहरे अवसर की तरह है और आम लोगों में भी जिज्ञासा का विषय बना हुआ है. 

ऑफर है कि अगर आप पहले मतदान करके आएंगे तो आपको फ्री में पान खिलाया जाएगा. 

इसके लिए आपको सिर्फ अपनी उंगली पर लगे स्याही दिखानी होगी. ऐसा करते ही आपके लिए एक बीड़ा पान वह भी फ्री में तैयार कर दिया जाएगा. 

दुकानदार ने अपनी दुकान पर इस ऑफर का पॉस्टर भी लगा रखा है. जिन पर लिखा हुआ है कि 'पहले मतदान फिर फ्री में पान.'

पान विक्रेता ने खास बातचीत में बताया है कि लोकतंत्र के महापर्व में सबको जोड़ने के लिए उनकी तरफ से यह प्रयास किया गया है.