Election 2024: BJP के प्रत्याशी जीते तो नहीं मनाएंगे जश्न, जानें क्यों

लोकसभा चुनाव—2024 के 7 चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं, अब 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे, तब देशभर की 500 से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशियों की हार-जीत पता चलेगी

भाजपा पिछले 10 साल से केंद्र में सत्ता में है और वो लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है

कई ओपनियन पोल और सर्वे में भी भाजपा को फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाते दिखाया गया है.

इस बीच भाजपा की सत्ता वाले प्रदेश गुजरात में पार्टी के आलाकमान ने एक बड़ा फैसला लिया है

गुजरात भाजपा के पदाधिकारियों ने कहा है कि 4 जून को चुनाव के नतीजों में अपनी जीत के बाद वे कोई जुलूस या रैली निकालकर जश्न नहीं मनाएंगे

भाजपा की गुजरात इकाई के एक अधिकारिक बयान में कहा गया, “आगामी 4 तारीख को चुनाव परिणाम आने के बाद पार्टी राज्य में जश्न नहीं मनाएगी."

BJP पदाधिकारियों ने कहा— "जीत के बाद इस बार न मिठाई बांटी जाएंगी, न आतिशबाजी होगी. इस संबंध में सभी उम्मीदवारों को सूचित कर दिया गया है.”

BJP पदाधिकारियों ने कहा— "जीत के बाद इस बार न मिठाई बांटी जाएंगी, न आतिशबाजी होगी. इस संबंध में सभी उम्मीदवारों को सूचित कर दिया गया है.”

यह फैसला भाजपा ने राजकोट अग्निकांड के बाद लिया है, जिसमें पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए उनकी हरसंभव मदद करने का वादा किया गया है.

बता दें कि पिछले दिनों गुजरात में हुए राजकोट टीआरपी गेम जोन अग्निकांड में 12 बच्चों सहित 30 लोगों की मौत हो गई थी.

उस घटना के बाद CM भूपेंद्र पटेल ने स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा ​लिया था. उन्होंने आग से जलकर जख्मी हुए लोगों से भी मुलाकात की थी.