एग्जिट पोल से पहले अलग-अलग सट्टा बाजारों ने बताया किसकी बन रही सरकार

चुनाव के रिजल्ट से पहले देशभर में सट्टा बाजार काफी एक्टिव हैं, कोई एनडीए की बढ़त तो कोई कांग्रेस की जीत के आंकड़े दिखा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फलोदी सट्टा बाजार में एनडीए को 253 सीटें मिल सकती हैं. भाजपा को 209 सीटें जीतने का अनुमान है और कांग्रेस को 117 सीटें मिल सकती हैं.

पालनपुर सट्टा बाजार में एनडीए को 247 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. INDIA गठबंधन को 225 सीटें और भाजपा को 216 सीटें मिलने का अनुमान है, कांग्रेस को 112 सीटें मिल सकती हैं.

करनाल सट्टा बाजार में एनडीए को 263 सीटें मिलने का अनुमान, जबकि भाजपा को 235 सीटें मिल सकती हैं. INDIA की कुल सीटों की संख्या 231, जबकि कांग्रेस को 108 सीटें मिल सकती हैं.

बेलगाम सट्टा बाजार में एनडीए को 265 सीटें मिलेंगी, इंडिया को 230 सीटें मिलने का अनुमान है. भाजपा को 223 सीटें तो कांग्रेस को 120 सीटें मिलने का अनुमान है.

कोलकाता सट्टा बाजार में एनडीए को 261 सीटें मिल सकती हैं, जबकि इंडिया के खाते में 228 सीटें आ सकती हैं. भाजपा को 218 सीटें जीतने की उम्मीद है, कांग्रेस को 128 सीटें मिलने का अनुमान है.

विजयवाड़ा सट्टा बाजार में एनडीए को 251 सीटें मिलने का अनुमान है, इंडिया गठबंधन कुल 237 सीटें जीत सकता है. भाजपा को 224 सीटें मिलने का अनुमान है, कांग्रेस को 121 सीटें मिल सकती हैं

इंदौर सर्राफा में एनडीए को यहां 283 सीटों के साथ सबसे आगे रहने का अनुमान जताया गया है, इसमें भाजपा 260 सीटों के साथ सबसे आगे रहने वाली है.

अहमदाबाद चोखा बाजार में एनडीए को 270 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि बीजेपी को अपना 241 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया को 193 सीटें तो वहीं कांग्रेस पार्टी को 104 सीटें मिलने का अनुमान है.