लोकसभा चुनावों के आखिरी चरण की वोटिंग आज 1 जून को संपन्न हो गई. अब सबकी नजरें उत्तर प्रदेश में एग्जिट पोल की तरफ हैं.
बता दें कि देशभर में 500 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है और अब मंगलवार (4 जून) को, सभी सीटों के चुनाव परिणाम जारी होंगे.
यूपी की 80 में से 65-68 सीटें एनडीए को मिलेंगी. कुछ अन्य एग्जिट पोल के हवाले से कहा गया है कि 69-74 सीटें एनडीए के हिस्से जा सकती हैं.
क्या होते हैं एग्जिट पोल्स? एग्जिट पोल्स ऐसी प्रक्रिया हैं, जिसमें कुछ मतदाताओं से पूछे गए सवालों के आधार पर यह समझने की कोशिश की जाती है कि जनता ने किस पार्टी या उम्मीदवार को वोट दिया है.
एग्जिट पोल्स चुनाव के अंतिम दिन जारी किए जाते हैं, जब वोटिंग खत्म होती है और मतदाता मतदान केंद्रों से बाहर निकलते हैं
इससे स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर चुनावी परिणामों का अनुमान लगाया जाता है. एग्जिट पोल्स पार्टियों और राजनीतिक विश्लेषकों को चुनावी ट्रेंड्स समझने में मदद करते हैं.