रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने हाल ही में 100 टन सोना ब्रिटेन से भारत मंगाया है. भारत का यह सोना बैंक ऑफ इंग्लैंड में रखा हुआ था. 

इसके बाद से ही लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है कि आखिर भारत और दुनिया के बड़े देशों के केंद्रीय बैंकों के पास कितना गोल्ड रिजर्व है. 

आइए हम आपको उन टॉप 10 देशों के बारे में पूरी जानकारी दे देते हैं, जिनके पास सबसे बड़ा गोल्ड रिजर्व है. 

दुनिया में सबसे ज्यादा सोना अमेरिका के पास है. उसका गोल्ड रिजर्व लगभग 8133 टन (579,050.15 मिलियन डॉलर) है.

इसके बाद दुसरे नंबर पर जर्मनी - 3,352.65 टन (238,662.64 मिलियन डॉलर) है.

तीसरे नंबर पर इटली - 2,451.84 टन (174,555.00 मिलियन डॉलर)

चौथे नंबर पर फ्रांस - 2,436.88 टन (173,492.11 मिलियन डॉलर)

पांचवे नंबर पर रूस - 2,332.74 टन (166,076.25 मिलियन डॉलर)

छठें नंबर पर चीन - 2,262.45 टन (161,071.82 मिलियन डॉलर)

सातवें नंबर पर है स्विट्जरलैंड - 1,040.00 टन (69,495.46 मिलियन डॉलर)

आठवें नंबर पर जापान - 845.97 टन (60,227.84 मिलियन डॉलर)

9वें नंबर पर  भारत - 822.09 टन (58,527.34 मिलियन डॉलर)

10वें नंबर पर नीदरलैंड्स - 612.45 टन (43,602.77 मिलियन डॉलर)