जापान एयरलाइंस ने भारत की इस कंपनी से किया ‘कोडशेयर’ समझौता, जानें क्या है ये

जापान एयरलाइंस ने भारतीय एयरलाइंस इंडिगो के साथ हाल ही में ‘कोडशेयर’ समझौता किया है

इस समझौता से जापान की विमानन कंपनी को घरेलू एयरलाइन नेटवर्क के 14 गंतव्यों तक सेवाएं विस्तारित करने में मदद मिलेगी

जापान एयरलाइंस वर्तमान में तोक्यो से दिल्ली और बेंगलुरु के लिए अपनी सेवाएं संचालित करती है

वह हनेदा हवाई अड्डे से राष्ट्रीय राजधानी के लिए दैनिक उड़ान सेवाएं, जबकि नारिता हवाई अड्डे से बेंगलुरु के लिए सप्ताह में तीन उड़ानें संचालित करती हैं

कोडशेयर साझेदारी से जापान और भारत के बीच अधिक यात्रा विकल्प उपलब्ध होने से लोगों को फायदा होगा

समझौते के तहत जापान एयरलाइंस भारत में इंडिगो के व्यापक नेटवर्क का इस्तेमाल करके जापान से/जापान की यात्रा के लिए जापान एयरलाइंस के ग्राहकों के लिए उपलब्ध विकल्पों का विस्तार करता है

दोनों एयरलाइंसों के व्यापक नेटवर्क के दम पर भारत और जापान आने-जाने वाले यात्री एक ही टिकट पर अपनी उड़ान बुक कर सकेंगे

हाल के वर्षों में जापान और भारत के बीच हवाई यात्रा की मांग पहले से कहीं अधिक बढ़ रही है

इसे देखते हुए ही दोनों कंपनियों ने ये फैसला लिया है