7 चरणों में 543 सीटों पर हुए मतदान के बाद मंगलवार यानी कल 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं

लोकसभा की कुल 543 सीटें हैं.  बहुमत के लिए 272 सीटें जरूरी हैं. एनडीटीवी पोल आफ पोल्स के आकलन के मुताबिक एनडीए को 365 सीटें, इंडिया गठबंधन को 146 सीटें और अन्य को 32 सीटें मिलने की संभावना है.

एग्जिट पोल्स के मुताबिक एक तरफ एनडीए है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन, हालांकि एग्जिट पोल्स ने एक बार फिर मोदी सरकार को वापस आने का बात कही है.

चुनाव आयोग वोटों की गिनती 8 बजे से शुरू करेगा. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी और उसके बाद ईवीएम के वोट गिने जाएंगे.

इसी बीच Lok Sabha Election का रिजल्ट आने से पहले देश की बेलवेदर सीटें चर्चा में हैं. 

बेलवेदर क्या है? बेलवेदर सीट उन्हें कहते हैं, जिन्हें लेकर कहा जाता है कि इस सीट से जिस पार्टी की जीत होती है, उसी की सरकार केंद्र में बनती है. 

किन्हें माना जाता है बेलवेदर सीट? इनमें चांदनी चौक (दिल्ली), कानपुर (यूपी), रांची (झारखंड), अलवर (राजस्थान) और सासाराम (बिहार) शामिल हैं.

साथ ही हरियाणा की अंबाला व करनाल और गुजरात की वलसाड, बनासकांठा, जामनगर व आणंद भी बेलवेदर सीटें मानी जाती हैं 

ऐसी सीटें राज्य के चुनावी मूड का अनुमान लगाती हैं और अक्सर यह अनुमान लगा सकती हैं कि कौन सी पार्टी या गठबंधन सरकार बनाएगी.