1971 में लाल किले के बाहर स्कोरबोर्ड पर दिखाया गया था चुनाव का परिणाम

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ऐसे में आज अगर आपको किसी भी चुनाव का परिणाम जानना होता है तो आप टीवी देख कर पता लगा लेते हैं.

लेकिन एक समय ऐसा भी ता जब लोकसभा चुनाव का परिणाम जानने के लिए लोग कई किलोमीटर तय कर लाल किले और आकाशवाणी पहुंचते थे. 

यह लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी उत्सुकता ही थी कि बैलगाड़ी और साइकिल से लंबा सफर तय करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं थी. 

हम बात कर रहे हैं वर्ष 1971 के लोकसभा चुनाव की. जब लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन दिल्ली स्थित लाल किले के बाहर स्कोर बोर्ड लगाए जाते थे. 

जिस पर चुनाव लड़ रहे राजनीतिक दलों को मिले मतों की जानकारी अंकित की जाती थी.

इस चुनाव में इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस ने 352 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि भारतीय जनसंघ ने 22 सीटें जीती थीं.

लोगों के साथ ही राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता इन मतगणना बोर्ड के सामने घंटों खड़े रहते थे. 

तब दिल्ली में विभन्न स्थानों पर आकाशवाणी की ओर से मतगणना बोर्ड लगवाए जाते थे. इनसे लोग देशभर के चुनाव परिणामों की पल-पल जानकारी लेते थे.