ओडिशा विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. रुझानों में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत हासिल कर ली है. 

ओडिशा में 25 वर्ष से सत्ता में रहने वाली नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल को सख्त झटका लगा है. 

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि भाजपा 74 सीटों पर आगे चल रही है.

पहली बार भाजपा को इस राज्य में बहुमत मिली है. रुझानों के मुताबिक बीजू जनता दल 58 सीटों पर बढ़त के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है. 

ऐसे में राज्य के लोकसभा और विधानसभा चुनावों के ताजा रुझानों के बाद भाजपा मुख्यालय में जश्न के बीच लड्डू बनाए जा रहे हैं. 

2019 के विधान सभा चुनावों में, नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजेडी ने राज्य की 147 में से 112 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की थी.

वहीं आपको बता दें नवीन पटनायक अब तक पांच बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं

एग्जिट पोल के मुताबिक, ओडिशा में भाजपा 24 साल से सरकार चला रहे नवीन पटनायक की BJD को कांटे की टक्कर देती नजर आ रही है. 

ओडिशा में भाजपा ने फिलहाल किसी को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा.