मोदी मंत्रिमंडल के इन दिग्गज नेताओं को मिली करारी हार

चुनाव आयोग द्वारा 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम घोषित किए जाने के बाद हार-जीत का ब्योरा सबके सामने है. एनडीए गठबंधन को 291 तो INDI अलायंस को 234 सीटों से संतोष करना पड़ा. 

लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद जहां विपक्षी इंडिया गठबंधन अकेले दम पर सरकार बनाने का जादुई आंकड़ा पर नहीं कर सकी. वहीं, मोदी मंत्रिमंडल के कई दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा.  

चलिए अब एक नजर प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल उन दिग्गज नेताओं के बारे में जानते हैं, जिन्हें इस बार करारी हार का सामना करना पड़ा है. 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल से 1,67,196 वोटों से हार गई हैं.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र 'टेनी' को समाजवादी पार्टी के उत्कर्ष वर्मा ने 34,329 वोटों से हराया.

मोदी मंत्रिमंडल में शामिल राजीव चंद्रशेखर को कांग्रेस नेता शशि थरूर से 16,077 वोटों से हार का सामना करना पड़ा.

केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा को कांग्रेस के कालीचरण मुंडा ने 149,675 वोटों से करारी शिकस्त दी.

केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक को TMC उम्मीदवार जगदीश चंद्र बसुनिया से 39,250 वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा.

नीलगिरी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन को डीएमके के ए राजा ने 240,585 वोटों से हराया है. 

मुजफ्फरनगर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार संजीव बालियान हार का मुंह देखना पड़ा. उन्हें सपा के हरेंद्र सिंह ने 24,672 वोटों से हार का स्वाद चखाया.

मोहनलालगंज लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर को समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट आरके चौधरी ने 70,292 वोटों के हराया है.

चंदौली लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय को सपा के उम्मीदवार विरेंद्र सिंह के हाथों करारी शिकस्त मिली है. उन्हें 21,565 वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा.