‘400 पार से प्‍लीज यार’, स्वरा भास्कर को PM मोदी पर तंज कसना पड़ा भारी,

स्वरा अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गई हैं, जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए के पूर्ण बहुमत ना लाने को लेकर निशाना  साधा है

स्वरा भास्कर हमेशा ही कांग्रेस और राहुल गांधी का सपोर्ट करती दिखाई देती हैं और हमेशा की तरह वो मोदी सरकार पर तंज कसने के चलते खुद ही ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं

लोकसभा चुनाव में इस बार एनडीए को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है और यूपी में तो खासकर एनडीए को वोटों का भारी नुकसान हुआ है

ऐसे में स्वरा भास्कर जैसे सेलेब्स जो हमेशा ही मोदी सरकार पर सवाल उठाते रहते हैं. उन्हें अच्छा मौका मिल गया है और वो लगातार मोदी सरकार का मजाक उड़ा रहे हैं

इस बीच अब स्वरा भास्कर ने ट्वीट मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘400 पार से…नीतीश और चंद्रबाबू प्लीज यार! तक का सफर’

स्वरा भास्कर अपने इस ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने निशाने पर आ गई हैं. एक यूजर ने एक्ट्रेस के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा,

‘अगर 303 से 240 पे आना नैतिक हार है तो 60 साल शासन के बाद भी 95 सीट पे समट जाना डूब मरने के समान है’

दूसरे यूजर ने मुस्लिम लड़के से शादी करने पर स्वरा को ही उल्टा लताड़ लगाते हुए लिखा, ‘लव जिहाद की शिकार लड़की,

तू तो रहने ही दे, जो अपना भला बुरा नहीं सोच सकती वो लोगो के बारे में अपनी राय ना ही दे तो अच्छा है. ये देख तेरी बहना आ गई खा-खा पैसे लेने.’