109 साल पुराना मंदिर जलकर राख, ‘जय जय शिवशंकर’ गीत की हुई थी शूटिंग

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग में एक पहाड़ी के ऊपर स्थित 109 साल पुराना प्रतिष्ठित शिव मंदिर आग में जलकर खाक हो गया.

मंदिर में आग बीते 5 जून की सुबह लगी. मंदिर का ऊपरी हिस्सा लकड़ी से बने होने के कारण आग ने पलभर में इसे चपेट ​में ले लिया और इसे बचाया नहीं जा सका.

ऐसा कहा जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

आग से जलकर राख हो गए इस मंदिर का बॉलीवुड से गहरा संबंध में है. यहां पर कई हिंदी फिल्मों के सीन और गाने फिल्माए गए हैं.

यह वही मंदिर है जहां राजेश खन्ना और मुमताज के सुपरहिट गीत ‘जय जय शिवशंकर’ की शूटिंग हुई थी. यह धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के साथ ही कश्मीर घाटी में एक लोकप्रिय तीर्थ स्थल भी माना जाता था.

‘जय जय शिवशंकर’ गीत 1974 में आई फिल्म ‘आप की कसम’ का है. ‘जय जय शिवशंकर’ के अलावा फिल्म ‘रोटी’, ‘अंदाज’ और ‘कश्मीर की कली’ जैसी फिल्मों की शूटिंग भी इस मंदिर में की जा चुकी है.

भगवान शिव के इस मंदिर को जम्मू-कश्मीर के अंतिम डोगरा शासक महाराज हरि सिंह की रानी मोहिनी बाई सिसोदिया ने साल 1915 में बनवाया था. यही कारण है कि इसे मोहिनेश्वर शिवालय और रानी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.