भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने लिया संन्यास

BY- Vikash Jha

PIC- IANS

भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री ने करीब दो दशक के अपने इंटरनेशनल करियर को विराम दे दिया है.

गुरुवार (6 जून) को छेत्री ने कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच खेला.

फीफा वर्ल्ड कप 2026 के क्वालिफायर में ये मुकाबला भारत और कुवैत के बीच खेला गया, जो 0-0 ड्रॉ रहा.

छेत्री के आखिरी इंटरनेशनल मैच देखने के लिए काफी संख्या में उनके प्रशंसक स्टेडियम पहुंचे थे.

सुनील छेत्री ने 12 जून, 2005 को पाकिस्तान के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था.

सुनील छेत्री ने कुल 151 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उनके नाम 94 गोल दर्ज है.

इंटरनेशनल फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो (128), अली देई (108) और लियोनल मेसी (106) के बाद छेत्री चौथे स्थान पर हैं.

आखिरी मैच के बाद मैदान से विदा लेते समय सुनील छेत्री काफी भावुक नजर आए.