लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के लिए केरल से खुशखबरी सामने आई. यहां पहली बार भाजपा को एक लोकसभा सीट पर जीत मिली है.

बीजेपी के उम्मीदवार और मलयाली एक्टर सुरेश गोपी ने त्रिशूर सीट से 74,686 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. 

सुरेश गोपी एक एक्टर हैं और उन्होंने manichitrathazhu, A Northern Story of Valor और Oru CBI Diary Kurippu सहित कई फिल्मों में काम किया है.

सुरेश गोपी का जन्‍म 1958 में केरल के अलप्‍पुझा में हुआ. जूलॉजी में बैचलर डिग्री के बाद गोपी ने इंग्लिश लिटरेचर में एमए की डिग्री हासिल की. 

सुरेश गोपी एक अभिनेता होने के साथ ही प्‍लेबैक सिंगर भी हैं. मलयालम सिनेमा में सुरेश गोपी का बड़ा नाम है. 

साथ ही तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं. उन्होंने अब तक 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.

सुरेश गोपी का 32 साल का फिल्‍मी करियर है. उनके अभिनय जीवन की पहली बड़ी सफलता 1992 में आई फिल्‍म Thalastaanam से मिली. 

साल 1998 में आई फिल्‍म कलियाट्टम के लिए उन्‍हें बेस्‍ट एक्‍टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. साथ ही उन्‍होंने एक लंबे वक्‍त तक टीवी शो भी होस्‍ट किया है.  

सुरेश गोपी अक्टूबर 2016 में भाजपा में शामिल हो गए थे. गोपी को 2019 के लोकसभा चुनाव में त्रिशूर से हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें 2021 के विधानसभा चुनाव में भी हार झेलनी पड़ी थी.