Ramoji Rao Net Worth: हजारों करोड़ के मालिक थे रामोजी राव, जानें Net Worth

आज यानी 8 जून को सुबह 04:50 बजे रामोजी ग्रुप के फाउंडर रामोजी राव का निधन हो गया.

वह गिरते स्वास्थ्य की वजह से अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें इसी महीने की पांच तारीख को वहां भर्ती कराया गया था.

रामोजी राव एक बड़े कारोबारी थे. उन्होंने हैदराबाद में शानदार फिल्म सिटी बनाई है.

यही नहीं, उनका मीडिया इंडस्ट्री में भी अच्छी-खासी दखल है. ऐसे में आज हम बता रहे हैं रामोजी राव के नेटवर्थ के बारे में. 

रामोजी राव की संपत्ति 4.7 अरब डॉलर से भी ज्यादा है.

इसे अगर रुपयों में बदलें तो 41,706 करोड़ रुपये का बड़ा आंकड़ा आता है.

उनकी मासिक आय $32000 है जो भारतीय रुपये में 26 लाख रुपये से अधिक है.

उनकी आमदनी के कई स्रोत हैं. इनमें  ईटीवी नेटवर्क, ईनाडु अखबार, डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स, फिल्म प्रोडक्शन शामिल हैं.

रामोजी राव हैदराबाद में स्थित रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक हैं. यह फिल्म सिटी 1666 एकड़ में फैली हुई है.