नीलामी में 4 करोड़ रुपये में बिका 'स्टार वॉर्स' का एक्शन मॉडल, बना विश्व रिकॉर्ड

'स्टार वार्स' एक लोकप्रिय अमेरिकी फिल्म सीरीज है, जो अंतरिक्ष की काल्पनिक कहानियों पर आधारित है.

इस फिल्म सीरीज में इस्तेमाल किया गया एक दुर्लभ 'बोबा फेट' निलामी में 4.38 करोड़ से ज्यादा रुपये में बिका है. 

जिसके बाद से यह दुनिया का सबसे मूल्यवान स्टार वार्स एक्शन मॉडल बन गया है.

मिसाइल-फायरिंग इस मॉडल को साल 1979 में बनाया गया था.

इसकी नीलामी अमेरिका के नीलामी घर हेरिटेज नीलामी के स्टार वार्स सिग्नेचर के तौर पर बेचा गया है.

इस मॉडल की कीमत साल 2022 में बेचे गए रॉकेट-फायरिंग बोबा फेट मॉडल के पिछले रिकॉर्ड से काफी ज्यादा है, जो 1.97 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ था.

यही नहीं इस मॉडल की कीमत दुनिया की सबसे महंगी बॉर्बी डॉल से भी अधिक है.

2010 में 1 कैरेट डायमंड पहनने वाली एक बार्बी डॉल 2.52 करोड़ रुपये में बिकी थी. 

'स्टार वार्स' अंतरिक्ष की काल्पनिक कहानियों पर आधारित एक फिल्म सीरीज है, जो एक्शन और रोमांच से भरपूर है.