दो दोस्तों ने मिलकर बनाई दुनिया की सबसे ऊंची साइकिल, वीडियो देख हैरान हुए लोग
फ्रांस के दो दोस्तों ने मिलकर ‘दुनिया की सबसे ऊंची चलाने योग्य साइकिल’ का निर्माण किया है, जो 25 फीट 5 इंच लंबी है.
Nicolas Barrioz और David Peyrou नाम के दोस्तों ने इसे ‘स्टार बाइक’ नाम दिया है. इसके साथ ही दोनों का नाम गिनीज बुक में भी दर्ज हो गया है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 साल पहले की बात है जब निकोलस और डेविड पब में बीयर का लुत्फ उठा रहे थे.
इसी दौरान दोनों ने मजाक-मजाक में एक-दूसरे से शर्त लगाई कि वह एक दिन ऐसी साइकिल बनाएंगे कि दुनिया देखती रह जाएगी
.
लोग अक्सर शर्त लगाकर भूल जाते हैं, लेकिन इन दोस्तों ने वो करके भी दिखा दिया, जिसके बारे में लोग कल्पना तक नहीं कर पाते.
जानकारी के मुताबिक, निकोलस और डेविड ने मिलकर 25 फीट 5 इंच यानी 7.7 मीटर लंबी चलने योग्य साइकिल बनाकर पूरी दुनिया को चौंका दिया है.
इसे बनाने में उन्हें दो साल का समय लगा. उनकी ‘स्टार बाइक’ आम साइकिल की तरह ही है. इसमें एक सीट, दो पहिये, दो ब्रेक लीवर और एक हैंडल मौजूद है.
लेकिन साइकिल में उन्होंने एक विशालकाय फ्रेम का इस्तेमाल किया है, जिसमें उसके पैडल 53 फीट लंबी चेन के जरिये पिछले पहिये से जुड़े हुए हैं
.
इस साइकिल को बनाने में मिश्र धातु, स्टील और लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है, जो ज्यादातर रिसाइकिल किए हुए सामनों से प्राप्त की गई है.
उन्होंने बताया कि इसकी कुल लागत मात्र 1,000 यूरो (यानी 89,756.07 रुपये) है.
अब इन दो दोस्तों की योजना दुनिया की सबसे छोटी चलने योग्य साइकिल बनाकर एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की है.