मंगल ग्रह पर पहली बार दिखी बर्फ, नई खोज ने वैज्ञानिकों को किया हैरान
मंगल ग्रह पर वाटर फ्रॉस्ट यानी बर्फ की खोज ने वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है.
भूमध्य रेखा के पास पहली बार वाटर फ्रॉस्ट देखा गया है. यह इलाका मंगल के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों के बराबर है.
वैज्ञानिक अभी तक यह मानते थे कि यहां पर बर्फ की मौजूदगी असंभव है.
नई खोज हमें मंगल पर पानी की मौजूदगी के बारे में जानकारी दे सकती है. यह भविष्य के मंगल मिशनों से जुड़ी अहम खोज साबित हो सकती है.
मंगल पर वाटर फ्रॉस्ट को यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) के दो स्पेसक्राफ्ट्स ने देखा है.
पहले 2016 में मंगल पर पहुंचे ExoMars Trace Gas Orbiter (TGO) ने इसकी खोज की. उसके बाद Mars Express mission ने भी वाटर फ्रॉस्ट को देखा.
यह 2003 से ही मंगल की परिक्रमा कर रहा है. स्विट्जरलैंड की बर्न यूनिवर्सिटी में पीएचडी स्टूडेंट रहे एडम वैलेन्टिनास ने इस फ्रॉस्ट की खोज की.
यह वाटर फ्रॉस्ट थारसिस इलाके में मिला है जो मंगल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी क्षेत्र है. यहां पर 12 विशाल ज्वालामुखी मौजूद हैं.
इनमें Olympus Mons भी शामिल है जो न सिर्फ मंगल, बल्कि पूरे सौरमंडल की सबसे बड़ी चोटी (29.9 किलोमीटर) है.
बर्फ के यह धब्बे कुछ समय के लिए ही दिखते हैं, फिर धूप आने के कुछ देर बाद वाष्पित हो जाते हैं.